¡Sorpréndeme!

UP के सिद्धार्थनगर में पति ने पत्नी और दो बेटियों पर फेंका तेजाब..तीनों अस्पताल में भर्ती |ABP News

2025-04-21 1,808 Dailymotion

Hindi News: मां और उसकी दोनों बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं..हैरानी की बात तो ये है कि इन बेटियों ने पिता के साथ-साथ मामा पर भी तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है.. और दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.. पुलिस को दी गई तहरीर मेंं बेटे ने बताया कि उसके पिता को शक था कि उसकी मां का किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है...इसी के चलते पति-पत्नी में झगड़ा भी चलता था... इसी विवाद के चलते आरोपी अपनी पत्नी और बेटे-बेटियों से अलग रह रहा था... और पहले भी धमकी दे चुका था कि तेजाब से चेहरा बिगाड़ देगा... लेकिन किसी ने ये सोचा नहीं था कि कोई शख्स अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ऐसा सलूक करेगा...